उत्तरी-पश्चिमी सीरिया को आर्थिक सहायता बंद करेगा अमरीका

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 07:02 PM (IST)

वाशिंगटन : अमरीका ने शनिवार को कहा कि वह इस्लामिक नियंत्रण वाले उत्तरी-पश्चिमी सीरिया को दी जाने वाली सहायता पर रोक लगाएगा और अमरीकी सेनाओं के नेतृत्व में आतंकवादी संगठन (आईएस) के नियंत्रण से मुक्त कराए गए क्षेत्रों के पुनरुद्धार पर ध्यान केंद्रित करेगा।  अमरीकी मीडिया सीबीएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीका उत्तरी-पश्चिमी सीरिया को दी जाने वाली सहायता राशि में करोड़ों डालर की कटौती करेगा। इसमें कट्टर हिंसा का सामना करने, स्वतंत्र समाज और स्वतंत्र मीडिया का समर्थन, शिक्षा को सशक्त करने और सामुदायिक नीतियों की परियोजनाओं के लिए की गई कटौती शामिल है।

अमरीकी अधिकारियों ने रायटर से कहा कि उतरी-पश्चिमी सीरिया में अदलिब प्रांत के आसपास अमरीका की मानवीय सहायता पर रोक नहीं लगाई जाएगी। अमरीका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि अमरीका उत्तरी-पश्चिम सीरिया की परियोजनाओं को दी जाने वाली सहायता को बंद करके उत्तरी-पूर्वी सीरिया को दी जाने वाली सहायता को बढ़ाएगा।एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अमरीका का मानना है कि वह अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में सहायता को बढ़ाना चाहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News