हम भारत और पाकिस्‍तान के बीच नहीं पड़ेंगे: बढ़ते तनाव पर बोले अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 05:31 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर टिप्पणी की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संघर्ष अमेरिका का प्राथमिक मुद्दा नहीं है और इसमें अमेरिकी हस्तक्षेप की कोई आवश्यकता नहीं है।

वेंस ने कहा, "हम इन देशों की कंट्रोल नहीं कर सकते। भारत को पाकिस्तान से शिकायतें हैं और पाकिस्तान ने जवाब दिया है। हम बस यही कर सकते हैं कि तनाव न बढ़े लेकिन इस जंग में अमेरिका का कोई रोल नहीं बनता।"

हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान से अपेक्षा की कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे, विशेषकर यदि वे पाकिस्तान की सीमा से संचालित हो रहे हैं। वेंस ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान, यदि वे जिम्मेदार हैं, तो उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा जो उनके क्षेत्र से संचालित हो रहे हैं।" 

यह बयान उस समय आया है जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में भारतीय सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को विफल कर दिया और पाकिस्तान के तीन फाइटर जेटों को मार गिराया।

अमेरिका ने दोनों देशों से संयम बरतने और स्थिति को और न बढ़ाने की अपील की है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात की और तनाव कम करने की कोशिश की।  इस स्थिति में, अमेरिका ने भारत को अपनी सुरक्षा और क्षेत्रीय हितों की रक्षा करने का पूरा अधिकार दिया है लेकिन साथ ही पाकिस्तान से भी अपेक्षा की है कि वह आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News