अमरीका के उप राष्ट्रपति की ट्रंप को चेतावनी; भारतीय अमरीकियों के हक में कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 02:14 PM (IST)

वॉशिंगटन:  भारतीय अमरीकी समुदाय के योगदान को असाधारण करार देते हुए अमरीका के निवर्तमान उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप को चेताया है कि अमरीका में प्रवासियों को रोकने का कोई भी प्रयास अमरीका के अनूठे अनुभव को खत्म कर देगा।

बाइडेन ने  कहा कि भारतीय अमरीकी समुदाय का गजब का योगदान असाधारण है क्योंकि आप और आपके कई सारे मित्र यहां बदहवासी में नहीं आए थे। जब प्रवासी अमरीका आए थे तो वे बहुत शिक्षित थे। बाइडेन ने 8 नवंबर को प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए 3 नए भारतीय अमेरिकियों प्रमिला जयपाल (वॉशिंगटन राज्य), राजा कृष्णमूर्ति (इलिनॉय) और आर खन्ना (कैलिर्फोनिया)  की विषेश तौर पर सराहना की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News