अमेरिका ने श्रीलंका में और धमाकों की आशंका जताई, अपने नागरिक वापिस बुलाए

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 10:35 AM (IST)

वाशिंगटनः   अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका में हाल ही में हुए भीषण आतंकवादी हमलों के बाद श्रीलंका के लिए यात्रा चेतावनी के स्तर को बढ़ा दिया है और अपने नागरिकों से  यात्रा पर पुनर्विचार करने  व श्रीलंका गए नागिरकों को वापस लौटने की अपील की है।  


मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘आतंकवादी बिना किसी चेतावनी अथवा हल्की चेतावनी के हमला कर सकते हैं और पर्यटक स्थलों, यातायात ठिकानों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सरकारी संस्थानों, होटलों, क्लबों, रेस्त्रां, प्रार्थना स्थलों, पार्कों, खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शिक्षण संस्थानों, हवाई अड्डों, अस्पतालों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों को निशाना बना सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News