ईरान मामले को लेकर कूटनीतिक दल यूरोप भेजेगा अमेरिका

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 04:01 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका ईरान परमाणु समझौता तथा पश्चिम एशिया में ईरानी गतिविधियों का मुकाबला करने के मुद्दे पर चर्चा के लिए एक कूटनीतिक दल यूरोप भेजने की योजना बना रहा है। अमेरिकी संवाददाताओं के अनुसार अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अमेरिकी संवाददाताओं के अनुसार टिलरसन ने कहा, "हम लोगों ने एक दल तैयार किया है जो यूरोप पहुंचेगा। यह दल परमाणु समझौते की खामियों को दूर करने के उपायों का पता लगाएगा तथा ईरान के परमाणु कार्यक्रम से इतर गतिविधियों का मुकाबला करने में अधिक सहयोग किस तरह किया जाए इस पर विचार किया जाएगा। हमारी ङ्क्षचता यमन और अन्य जगहों पर उनके हथियारों के निर्यात को लेकर है।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News