सऊदी अरब में सैन्य शक्ति बढ़ाएगा अमेरिका, मिसाइल की होगी तैनाती

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 10:29 AM (IST)

दुबई/वाशिंगटन: सऊदी अरब रिफाइनरी पर हमलों के बाद अमेरिका ने सऊदी अरब में सैन्य शक्ति बढाने का फैसला लिया है। अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एरिगेशन ने  बताया कि अमेरिका  200 सैनिक और मिसाइल रक्षा उपकरणों को सऊदी अरब में तैनात करेगा। ईस्पर ने गुरुवार को पेंटागन द्वारा जारी एक बयान में घोषणा की कि अमेरिका एक पैट्रियट मिसाइल सिस्टम बैटरी, चार सेंटिनल रडार और लगभग 200 सहायता कर्मियों को सऊदी अरब भेजेगा।

 

ग्रैफ ने बयान में कहा कि उन्होंने अतिरिक्त अमेरिकी सेनाओं को तैनात करने के लिए दो और पैट्रियट बैटरी और एक टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम (THAD) शामिल करने की मंजूरी दी है। पेंटागन प्रमुख की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा खाड़ी में और अधिक अमेरिकी सेना भेजने को मंजूरी देने के एक सप्ताह बाद आई, जो प्रकृति में रक्षात्मक हैं और मुख्य रूप से हवाई और मिसाइल रक्षा पर केंद्रित होंगी। वाशिंगटन ने इस महीने की शुरुआत में पूर्वी सऊदी अरब में तेल प्लांट पर ड्रोन हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है, जिसको ईरान ने सिरे से खारिज किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News