अमेरिका 1,500 अतिरिक्त सैनिकों को भेजेगा पश्चिम एशिया

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 01:24 AM (IST)

वाशिंगटनः व्हाइट हाउस ने कांग्रेस (संसद) को बताया कि ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उसकी योजना पश्चिम एशिया में 1,500 अतिरिक्त सैनिकों को भेजने की है। वाशिंगटन पोस्ट ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। अखबार ने बिना नाम बताए सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया कि पश्चिम एशिया में अतिरिक्त सैनिकों को भेजने का मकसद वहां पहले मौजूद सैनिकों को सुरक्षा प्रदान करना है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पश्चिम एशिया में और अमेरिकी सैनिकों को भेजने की संभावना को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था, ‘‘मेरा मानना है कि वहां और सैनिकों को भेजने की जरूरत नहीं है। बिल्कुल नहीं।''


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News