सुप्रीम कोर्ट ने लगाई ओबामा की कार्बन उत्सर्जन योजना पर रोक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2016 - 01:11 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए बिजली संयंत्रों से कार्बन डाइ ऑक्साइड उत्सर्जन पर कटौती वाले ओबामा प्रशासन के संघीय नियमों पर रोक लगा कर राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक कडा झटका दिया है । 27 प्रांतों, विभिन्न कंपनियों एवं व्यापार समूह ने ओबामा प्रशासन की स्वच्छ ऊर्जा योजना पर रोक लगाने का कोर्ट से अनुरोध किया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ओबामा प्रशासन द्वारा अपनाई गई इस रणनीति पर रोक लगाने का आदेश दिया है ।

अदालत के आदेश से यह स्पष्ट है कि इन प्रस्तावों की वैधता सिद्ध होने तक यह लागू नहीं होगें । उधर व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं है और उम्मीद जताई कि उसके प्रस्ताव कानूनी लडाई में खरे साबित होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News