‘पाकिस्तान की चतुराईपूर्ण हरकतों से बच कर रहे अमरीका’

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2017 - 01:09 PM (IST)

वाशिंगटन:पेंटागन के एक पूर्व उच्च अधिकारी ने कहा है कि अमरीका को पाकिस्तान की चतुराई से बचना चाहिए और उसके प्रभाव में आना बंद कर देना चाहिए।इसके साथ ही उसे दी जाने वाली सभी तरह की सैन्य और वित्तीय सहायता रोक देनी चाहिए।


वर्ष 2009-2014 तक पेंटागन के वरिष्ठ सलाहकार रहे क्रिस्टोफर डी कोलेंडा ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान की छलपूर्ण नीति पर प्रकाश डालते हुए लिखे एक लेख में कहा, ‘‘पहले कदम के रूप में, ट्रंप प्रशासन को पाकिस्तान को दिया गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा निलंबित कर देना चाहिए और उसे सैन्य और वित्तीय सहायता देना बंद कर देना चाहिए।’’


‘द हिल’ में प्रकाशित इस लेख में उन्होंने कहा,‘‘हमें पाकिस्तान के प्रभाव में आना बंद कर देना चाहिए।अब समय आ गया है जब अमरीका को पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों में गरिमा लानी चाहिए।’’उन्होंने कहा,‘‘जरूररत पड़ने पर अमरीका को अधिक दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की कार्रवाई पाकिस्तान को अफगान तालिबान के खिलाफ रवैया अपनाने के लिए बाध्य नहीं करेगी।’’ कोलेंडा वर्तमान में सीएनएएस में सहायक वरिष्ठ फेलो और सेंटर फॉर ग्लोबल पॉलिसी में एक वरिष्ठ फेलो हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News