राष्ट्रपति चुनाव में रूस की दखलंदाजी बारे होगी 20 लोगों से पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 05:50 PM (IST)

वॉशिंगटनः पिछले अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस द्वारा की गई कथित दखलंदाजी के मामले की पड़ताल कर रही अमरीकी सीनेट की खुफिया जांच समिति ने इस संबंध में 20 लोगों से पूछताछ करने की अनुमति मांगी है। इस जांच समिति में शामिल रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रिचर्ड बर ने इनमें से किसी का भी नाम बताने से इंकार कर दिया। जिन 20 लोगों से यह समिति पूछताछ करेगी, उनमें से केवल एक का ही नाम मालूम हो सका है।

समिति ने राष्ट्रपति ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर को भी तलब किया है, यह जानकारी सोमवार को ही सामने आ गई थी। रिचर्ड के साथ-साथ इस समिति में शामिल डेमोक्रैटिक पार्टी के वरिष्ठ सांसद मार्क वॉर्नर ने  बताया कि समिति  अपनी जांच में किसी भी तरह की राजनीति को हावी नहीं होने देगी।  उन्होंने कहा, 'मैं और मार्क इस मामले में साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इस जांच को पूरा करने में हम बराबर के सहयोगी हैं। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस मामले में हम एक-दूसरे के साथ पूरी तरह सहयोग करें।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News