अमेरिका ने चीन और हांगकांग के छह अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 03:03 PM (IST)

Washington: अमेरिका ने चीन और हांगकांग के उन छह अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिन पर आरोप है कि वे ‘अंतरराष्ट्रीय दमन' समेत ऐसे अन्य कृत्यों में शामिल थे जिससे हांगकांग की स्वायत्तता को और नुकसान पहुंचने का खतरा था। इस पर पलटवार करते हुए हांगकांग की सरकार ने मंगलवार को प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका की आलोचना की। जिन छह अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें न्याय सचिव पॉल लैम, सुरक्षा कार्यालय निदेशक डोंग जिंगवेई और पुलिस आयुक्त रेमन शामिल हैं। यह प्रतिबंध अमेरिका और चीन के बीच के तनाव को और बढ़ा सकते हैं।
दोनों देशों के बीच व्यापार शुल्क और ताइवान जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर पहले से ही मतभेद हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, ‘‘बीजिंग और हांगकांग के अधिकारियों ने हांगकांग के सुरक्षा कानूनों का दुरुपयोग उन 19 लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को धमकाने, चुप कराने और परेशान करने में किया और उन्हें डराकर या दबाव डालकर विदेश भागने पर मजबूर किया गया।
इन कार्यकर्ताओं में एक अमेरिकी नागरिक एवं चार अन्य अमेरिका निवासी व्यक्ति शामिल हैं।'' सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि जिन छह अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, वे उन संगठनों या कार्यों से जुड़े थे जो हांगकांग के सुरक्षा कानून का उपयोग करके लोगों पर दबाव बनाने के साथ जबरदस्ती गिरफ्तार करने, हिरासत में लेने या जेल में डालने का काम कर रहे थे या फिर इस कानून को लागू कर रहे थे।