अमरीकी प्रतिबंधों का अर्थव्यवस्था पर असर नहीं : ईरान

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 12:14 AM (IST)

लंदन : ईरान ने शनिवार को कहा कि यह अपने प्राकृतिक और मानव संसाधनों पर निर्भर रह कर अमरीकी प्रतिबंधों का प्रतिरोध करेगा, क्योंकि अमरीका अपने सहयोगियों को उसके साथ (ईरान) आर्थिक संबंधों में कटौती करने के लिए मजबूर कर रहा है। सरकारी संवाद समिति ईरान ने उप राष्ट्रपति ईशाग जहांगीरी के हवाले से कहा,कि यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, लेकिन हम आर्थिक रूप से पूरी तरह से टूटे नहीं हैं। इस देश में बहुत से मानव और प्राकृतिक संसाधन मौजूद हैं जिन पर हम निर्भर रह सकते हैं।

जहांगीरी ने कहा कि हमारे तेल और गैस संसाधनों दुनिया में नंबर एक है। खनिजों और धातुओं में हम शीर्ष 10 देशों में शामिल हैं। अमरीका की ओर से अगस्त में लागू प्रतिबंधों ने सोने और अन्य कीमती धातुओं के मामलों में ईरान के व्यापार को लक्षित किया। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों को नवंबर से लागू किया जाएगा जिसमें उसकी विदेशों को की जाने वाली तेल ब्रिकी पर नजर रखी जाएगी। ईरान से सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमैनी ने पिछले हते ट्रंप के बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News