चीन ने अमेरिकी महिला पत्रकार की गिरफ्तार, दूतावास फोन करने की भी नहीं दी इजाजत

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 02:38 PM (IST)

बीजिंगः अमेरिका और चीन के तल्खी बढ़ती जा रही है। दोनोंं देशों द्वारा एक-दूसरे पर कई प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं। अमेरिका के कड़े रवैये से बौखलाए चीन ने इनर मंगोलिया क्षेत्र में एक अमेरिकी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है। लॉस एंजिलिस टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्टर सेन केवल को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन में न सिर्फ पूछताछ की गई बल्कि उसे करीब चार घंटे तक उसे सेल में बंद रखा गया और फिर उत्तरी चीनी क्षेत्र छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।

 

अमेरिकी पत्रकार चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र में नई शिक्षा नीति को लेकर चल रहे तनाव को कवर कर रही थीं। नई शिक्षा नीति में मंगोलियाई भाषा के इस्‍तेमाल को कम किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिपोर्टर को इस क्षेत्र की राजधानी होहोट के एक स्कूल में सादे कपड़ों में पहुंचे कुछ पुरुषों ने घेर लिया और इसके बाद उन्हें पुलिस की कार में थाने ले जाया गया।

 

महिला पत्रकार को अमेरिकी दूतावास फोन करने की भी अनुमति नहीं दी गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस स्टेशन में एक अधिकारी ने दोनों हाथों से रिपोर्टर का गला पकड़ा और उसे एक सेल में धकेल दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News