हाई हील फुटवियर पहनने के विवाद में घिरी मेलानिया, ट्रंप ने किया बचाव

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 12:05 PM (IST)

वाशिंगटनः गत माह तूफान हार्वे से प्रभावित इलाकों का जायजा करते वक्‍त हाई हील फुटवियर के कारण विवादों में घिरी फर्स्‍ट लेडी मेलानिया का अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बचाव किया है।

शुक्रवार रात को अलबामा में एक रैली के दौरान मीडिया की निंदा करते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप मेलानिया का बचाव करते कहा जैसे आप सब हाई हील्‍स पहनते हैं वैसे ही उन्‍होंने भी पहना और मीडिया उनके पीछे पड़ गई। लेकिन उन्‍हें नहीं पता था और टेक्‍सास में प्‍लेन से उतरने के बाद उन्‍होंने बिना हील वाले जूते पहन लिए जो वे साथ लेकर गई थीं। पिछले माह हार्वे के बाद टेक्‍सास में हील्‍स पहनने के कारण फर्स्‍ट लेडी की ऑनलाइन खूब निंदा की गई।

मेलानिया ट्रंप के कम्‍युनिकेशंस डायरेक्‍टर ने इस कवरेज पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा, ‘यह दुखद है कि टेक्‍सास में हम इतनी बड़ी प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे हैं और मीडिया को मेलानिया का फुटवियर दिख रहा है।‘ बता दें कि इस घटना के एक हफ्ते बाद फिर से टेक्‍सास दौरे पर जाते हुए मेलानिया ने वही ऊंची हील वाले जूते पहने।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News