PHOTOS: अमरीकी परेडों में ‘Gay Pride’ का जश्न, आेरलैंडो पीड़ितों का सम्मान

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2016 - 01:51 PM (IST)

न्यूयार्क: हजारों अमरीकी नागरिकों ने समलैंगिकों के सम्मान में ‘गे प्राइड’ का जश्न मनाने के लिए, आेरलैंडो में मारे गए लोगों के सम्मान में और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए न्यूयार्क से लेकर सैन फ्रांसिस्को तक मार्च निकाला । अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए डैमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन भी कल न्यू यार्क में परेड के रास्ते के अंतिम बिंदू पर जाकर इस आयोजन में शामिल हुईं ।

सैन फ्रांसिस्को में भीड़ की आवाजों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक संगीत गूंज रहा था । एक समूह ने अपने हाथों में आेरलैंडो के पीड़ितों की तस्वीरों वाले बोर्ड पकड़े हुए थे । राज्य एवं शहर के निर्वाचित डैमोक्रेट सदस्यों के साथ इस आयोजन में हिस्सा लेने वाली हिलेरी ने ट्वीट किया, ‘‘एक साल पहले, हमारी शीर्ष अदालत में प्यार की जीत हो गई थी । लेकिन एलजीबीटी अमरीकियों को अब भी कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है । आइए, तब तक मार्च करते रहें, जब तक उनकी बाधाएं समाप्त न हो जाएं ।’’  

हिलेरी दरअसल अमरीकी सुप्रीम कोर्ट के एक साल पहले के फैसले का संदर्भ दे रही थीं । उस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने देश में समलैंगिक विवाह को वैध करार दे दिया था ।  इस ग्रह पर सबसे ज्यादा विविधताओं वाले शहरों में से एक होने का गौरव रखने वाला न्यूयार्क कई समलैंगिक अधिकार आंदोलनों की जन्मभूमि रहा है । इस परेड से कुछ ही दिन पहले, राष्ट्रपति बराक आेबामा ने शहर के स्टोनवॉल इन को अमरीका का पहला एलजीबीटी राष्ट्रीय स्मारक करार दिया था । यहां वर्ष 1969 में पुलिस कार्रवाई के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों को ‘स्टोनवॉल विद्रोह’ कहा जाता है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News