अमेरिकी अधिकारियों ने 16 टन कोकीन की जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 10:06 PM (IST)

न्यूयॉर्क: अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि फिलाडेल्फिया में एक जहाज से उन्होंने करीब 16 टन कोकीन जब्त की है। इस मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक अरब अमेरिकी डॉलर आंकी गई है। ईस्टर्न डिस्ट्रिक ऑफ फिलाडेल्फिया में अमेरिकी वकील विलियम मैक्स्वैन ने ट्वीट किया, 'यह अमेरिका के इतिहास में जब्त की गई मादक पदार्थों की सबसे बड़ी खेप है''। 
PunjabKesari
मैक्स्वैन के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि फिलाडेल्फिया के पैकर मरीन टर्मिनल पर मादक पदार्थ की खेब जब्त किए जाने के बाद 'जहाज के चालक दल के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनपर संघीय आरोप लगाए गए हैं''। स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह मादक पदार्थ एमएससी गायने कार्गो जहाज में सात कंटेनरों में रखे गए थे' जहाज यूरोप के लिए रवाना होने वाला था'। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News