ट्रम्प के नए NSA माइक वॉल्ट्ज कनाडा को लेकर कड़ा रुख, बोले- ''2025 में ट्रूडो की विदाई तय''
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 06:06 PM (IST)
International Desk: अमेरिका (US) में नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की संभावित नई सरकार के लिए फ्लोरिडा से सांसद माइक वॉल्ट्ज (Mike Waltz) को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) चुना गया है। वॉल्ट्ज के कनाडा और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Truduae) की सरकार पर तीखे और स्पष्ट विचार हैं। उन्होंने कई बार ट्रूडो सरकार की नीतियों पर सार्वजनिक रूप से आलोचना की है और यहां तक कह दिया कि उन्हें उम्मीद है कि 2025 के चुनावों में ट्रूडो की लिबरल सरकार हार जाएगी।
वॉल्ट्ज ट्रूडो सरकार के सख्त खिलाफ
वॉल्ट्ज ने कनाडा की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नीतियों को लेकर ट्रूडो सरकार पर कई बार हमला किया है। खासकर, उन्होंने चीन के प्रति ट्रूडो की नीतियों की आलोचना की है। वॉल्ट्ज ने ट्रूडो सरकार को चीन द्वारा किए जा रहे उइगर मुस्लिमों के अत्याचार पर संयुक्त राष्ट्र में वोट से परहेज करने पर शर्मनाक बताया। उन्होंने कनाडा में हुए चुनावों में चीन के संभावित हस्तक्षेप और कनाडा की कुछ खनिज संपत्तियों में चीनी कंपनियों के निवेश पर भी चिंता जताई। दो साल पहले कनाडा ने एक लिथियम खदान को चीन की एक राज्य-स्वामित्व वाली कंपनी को बेच दिया था, जिसे वॉल्ट्ज ने ट्रूडो सरकार की सुरक्षा नीति में कमजोरी बताया। हालांकि, हाल में कनाडा ने कुछ चीनी कंपनियों को अपनी महत्वपूर्ण खनिज संपत्तियों से बाहर कर दिया है, पर वॉल्ट्ज का मानना है कि इस तरह के कदम पहले ही उठाए जाने चाहिए थे।
माइक वॉल्ट्ज का ट्रूडो के आर्थिक और सुरक्षा मामलों पर रुख
वॉल्ट्ज ने ट्रूडो सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी कटाक्ष किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलीवर ट्रूडो की आवासीय नीतियों का मजाक उड़ाते नजर आए। वॉल्ट्ज ने कहा था कि 2025 में पोइलीवर ट्रूडो को सत्ता से बाहर कर कनाडा को ‘प्रोग्रेसिव गड़बड़ी’ से निकालेंगे।माना जा रहा है कि ट्रम्प की टीम कनाडा और अन्य नाटो सहयोगी देशों से रक्षा खर्च बढ़ाने और सुरक्षा को लेकर अधिक जिम्मेदारी लेने की मांग करेगी। वॉल्ट्ज ने पहले कहा था कि नाटो देशों का केवल न्यूनतम रक्षा बजट का लक्ष्य हासिल करना अमेरिकी करदाताओं पर बोझ डालता है। उन्होंने यूरोप के कई देशों की आलोचना करते हुए कहा था कि “उन्हें केवल दो प्रतिशत खर्च को पूरा करने पर बधाई देना ऐसा ही है जैसे ‘एफ’ ग्रेड वाले छात्र को ‘डी’ ग्रेड मिलने पर सराहना करना।”
व्यापार और टैरिफ मुद्दे पर संभावित तनाव
ट्रम्प टीम के सहयोगी देशों पर कम से कम 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की योजना है। यह कनाडा-अमेरिका संबंधों में व्यापारिक तनाव का कारण बन सकता है। कनाडा ने अमेरिकी सरकार को यह समझाने की योजना बनाई है कि वह अमेरिका की सुरक्षा में योगदान देता है, खासकर तेल और खनिजों के माध्यम से, जिससे अमेरिका का चीन पर निर्भरता कम होती है। यह वॉल्ट्ज के लिए व्यक्तिगत रूप से भी महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि उनकी पत्नी कनाडा की ऊर्जा कंपनी टीसी एनर्जी के लिए काम करती हैं, जो कि अमेरिकी ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग देती है।वॉल्ट्ज ने पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की भी प्रशंसा की थी, जब वे 2022 में अंतरराष्ट्रीय कंजर्वेटिव समूहों के एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। इसके अलावा, ट्रम्प की संभावित टीम में सीनेटर मार्को रूबियो और न्यूयॉर्क से सांसद एलिस स्टेफानिक भी शामिल हैं, जो कनाडा-अमेरिका संबंधों से जुड़े मुद्दों पर जानकारी रखते हैं।