आतंकी खतरा: अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में लैपटॉप पर बैन लगा सकता है अमरीका

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 11:05 AM (IST)

वॉशिंगटन: दुबई सहित कुछ एयरपोर्ट्स से अमरीका के लिए उड़ानों में लैपटॉप और इलेकट्रॉनिक उपकरणों के साथ यात्रा पर बैन के बाद अब ट्रंप प्रशासन अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में भी लैपटॉप पर बैन लगाने पर विचार कर रहा है। 

अमरीका के आंतरिक सुरक्षा मंत्री जॉन केली ने आज कहा कि ‘‘वास्तविक खतरे की आशंका’’ के मद्देनजर वह देश में आने वाली और वहां से जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में लैपटॉप लाने-लेजाने पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। केली ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है जब कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड के मैनचेस्टर में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान आतंकी हमले के बाद उस तरह के और हमलों का खतरा बढ़ चुका है। उन्होंने फॉक्स न्यूज के एक कार्यक्रम में कहा कि उड़ानों को आतंकवादी निशाना बना सकते हैं और यह एक वास्तविक खतरा है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने संकेत दिया कि बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News