अमरीकी सांसदों ने PAK पर दबाव बनाने की ट्रंप की रणनीति का किया स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 12:00 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका में प्रभावशाली सांसदों के एक समूह ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई दक्षिण एशिया नीति का स्वागत किया है जिसमें पाकिस्तान को उसके क्रियाकलापों और आतंकियों के सुरक्षित ठिकानों के मौजूद रहने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।   


पाक के खिलाफ एक्शन लेने के लिए ट्रंप की सराहना की
सांसद जॉन होइवन ने कहा,‘‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने के लिए पाकिस्तान पर नए सिरे से दबाव बनाने और आतंकवाद को समर्थन देने की खातिर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने के लिए हम राष्ट्रपति की सराहना करते हैं। राष्ट्र्रपति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम केवल राष्ट्र निर्माण के लिए ही नहीं हैं, बल्कि हमारा ध्यान आतंकवाद से अपने नागरिकों की रक्षा पर है।’’उन्होंने कहा,‘‘हम अपने सैनिकों को जितनी जल्दी संभव हो वापस लाना चाहते हैं लेकिन यह काम सही स्थितियों में और तब किया जाना चाहिए जब हम यह जान पाएंगे कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंतकवाद का खतरा नहीं है।’’होइवन ने नई अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया नीति की सराहना की।   


एक अन्य सांसद स्टीव चाबोट ने संदेह व्यक्त किया है कि पाकिस्तान उस तरीके का बर्ताव करेगा जैसा अमरीका चाहता है। ओहायो से रिपब्लिकन पार्टी से सांसद चाबोट ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि क्षेत्र के अन्य देश अफगानिस्तान में हमारी सफलता के लिए अहम हैं खासतौर पर भारत और पाकिस्तान। और वह सही हैं। हालांकि मुझे इस बात पर बेहद संदेह है कि हमे उनका ज्यादा सहयोग मिलेगा खासतौर पर पाकिस्तान से। पर मैं उम्मीद करता हूं कि मैं गलत साबित होऊं।’’उन्होंने कहा,‘‘पूरे तौर पर मेरा मानना है कि राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान में हार के जबड़े से जीत को खींच लाने के लिए बेहद भरोसेमंद योजना बनाई है।’’

वहीं डैमोक्रेटिक सांसद पैट्रिक लीहे ने ट्रंप की नई नीति की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा,‘‘अपने पूर्वर्वितयों पर दोषारोपण करने और चुनाव अभियान में अफगानिस्तान से तत्काल सैनिकों से वापस बुलाने का दावा करने वाले ट्रंप अब 180 डिग्री में घूम गए हैं। ’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News