US पहुंचे नवाज शरीफ को झटका, ''आतंकी देश'' घाेषित हाे सकता है PAK

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2016 - 10:44 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के दो बड़े राजनीतिक दलों के दो प्रभावशाली सांसदों ने पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश घोषित करने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया है। कांग्रेस के सदस्य एवं आतंकवाद पर सदन की उपसमिति के अध्यक्ष टेड पो ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि हम पाकिस्तान की धोखाधड़ी के लिए उसे धन देना बंद कर दें और उसे वह घोषित करें जो वह है: आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश।’

पाक विश्वास न करने योग्य
‘पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेरेरिज्म डेजिगनेशन एक्ट’ को रिपब्लिकन पार्टी के पो और डेमोक्रेटिक पार्टी से कांग्रेस के सदस्य डाना रोहराबाचर ने पेश किया हैं। रोहराबाचर आतंकवाद पर कांग्रेस की प्रभावशाली समिति के रैंकिंग सदस्य हैं। पो ने कहा, ‘पाकिस्तान विश्वास न करने योग्य सहयोगी ही नहीं है, बल्कि उसने अमरीका के शत्रुओं की वर्षों से मदद भी की है और उन्हें बढ़ावा भी दिया है।’

लादेन को भी दी थी शरण
उन्होंने कहा, ‘आेसामा बिन लादेन को शरण देने से लेकर हक्कानी नेटवर्क के साथ उसके निकट संबंध तक, इस बात से पर्याप्त सबूत हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ जंग में किस आेर है और वह अमरका की आेर नहीं है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News