अमरीकी आव्रजन अधिकारियों ने 6 भारतीयों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 05:02 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीकी अधिकारियों ने आव्रजन कानून के उल्लंघन और आपराधिक गतिविधियों के आरोप में एक महीने तक छह राज्यों में की गई कार्रवाई के दौरान छह भारतीय नागरिकों समेत 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।  

यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम एन्फोर्समेंट (आईसीई) और एन्फोर्समेंट एंड रिमूवल ऑपरेशन (ईआरओ) ने दूसरे देशों के 364 लोगों को आपराधिक और आव्रजन उल्लंघन के मामले में 30 दिन की कार्रवाई के दौरान इंडियाना, इलिनोइस, कंसास, कैन्टकी, मिसौरी और विस्कोन्सिन से गिरफ्तार किया। भारत समेत कुल 25 देशों के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।        
       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News