अमेरिका ने नए रूसी प्रतिबंधों से विमानन, अंतरिक्ष निर्यातों में छूट दी

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 09:50 PM (IST)

वाशिंगटन: ट्रंप प्रशासन ने ब्रिटेन में एक पूर्व रूसी जासूस और उसकी बेटी को जहर देने के मामले में रूस के खिलाफ लगाए गए नए प्रतिबंधों से विमानन सुरक्षा और अंतरिक्ष अन्वेषण प्रौद्योगिकी में छूट देने का फैसला किया है। विदेश विभाग ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस सप्ताह घोषित निर्यात प्रतिबंधों से इन क्षेत्रों से संबंधित उत्पादों को शामिल नहीं किया जाएगा। 

पूर्व रूसी एजेंट सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया को मार्च 2018 में दिए गए जहर मामले को लेकर निर्यात प्रतिबंध और वित्तपोषण प्रतिबंध रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के एक पैकेज का हिस्सा हैं। स्क्रिपल और यूलिया दोनों ब्रिटेन के एक पार्क में बेहोशी की हालत में पाए गए थे। उनकी हालत कई सप्ताह तक गंभीर बनी रही लेकिन अब उनकी स्थिति में सुधार हुआ है। नए अमेरिकी प्रतिबंध सितम्बर में प्रभावी होंगे और कम से कम एक वर्ष के लिए प्रभावी रहेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News