2019 के अंत तक यरुशलम में खुलेगा अमरीकी दूतावास: पेंस

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 10:53 PM (IST)

यरुशलम: अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने सोमवार को इस्राइली सांसदों के सामने संकल्प व्यक्त किया कि अमेरिका वर्ष 2019 के आखिर तक अपना दूतावास तेल अवीव से यरुशलम स्थानांतरित कर लेगा। यह एक ऐसा कदम है जिसका फलीस्तीनी जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। 

संसद में अपने भाषण में उन्होंने फलस्तीनियों से वार्ता की मेज पर लौट आने और इस्राइल के साथ स्थगित शांति वार्ता बहाल करने की अपील की। पेंस ने कहा, ‘‘यरुशलम इस्राइल की राजधानी है और इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप ने विदेश विभाग को निर्देश दिया है कि वह फौरन अमरीकी दूतावास को तेल अवीव से यरुशलम स्थानांतरित करने की तैयारियां शुरू करे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आगामी हफ्तों में हमारा प्रशासन यरुशलम में अमरीकी दूतावास खोलने की योजना को आगे बढ़ाएगा और अमरीकी दूतावास अगले साल के अंत से पहले खुल जाएगा।’’ यरुशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के छह दिसंबर के अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से नाराज इस्राइली अरब सांसदों ने नेसेट (इस्राइली संसद) के मंच से प्रदर्शन करने की कोशिश की।          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News