राष्ट्रपति चुनावः ट्रंप ने जीता आयोवा कॉकस

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 05:11 PM (IST)

वाशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम का मजबूती से समर्थन किया और इसी के साथ ट्रंप ने सोमवार को आयोवा कॉकस में जीत हासिल की। स्थानीय डेस मोइनेस रजिस्टर के अनुसार इस वर्ष आयोवा कॉकस में डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए 12 से अधिक उम्मीवदारों के बीच मुकाबला था। वहीं ट्रंप को सोमवार रात पार्टी के 95 फीसद मत हासिल हुए। डेस मोइनेस रजिस्टर में कहा गया,‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर से आयोवा में रिपब्लिकन समर्थन हासिल कर लिया है।'' ट्रंप ने इसे पहले दिन में कहा था,‘‘आयोवा में रिपब्लिकंस बाहर निकलें और कॉकस में शामिल हों।

 

चीन, मेक्सिको, कनाडा, जापान, दक्षिण कोरिया और अधिक के साथ व्यापार समझौते हो चुके हैं। अच्छे दिन आ रहे हैं, दशकों तक इंतजार करने के बाद हमारे किसानों, चरवाहों, उत्पादनकर्ताओं और सब के लिए। कोई भी इन सब से बाहर नहीं ला सकता था।'' गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में राजनीतिक दलों को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रत्येक 50 राज्यों में कॉकस अथवा प्राइमरी के जरिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया से गुजरना होता है। प्राइमरी के विजेताओं को दोनों दल अपना उम्मीदवार घोषित करते हैं फिर वही उम्मीदवार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News