प्रवासियों का संकट: अमेरिका सरकार ने सहायता राशि की दी मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 10:48 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमेरिकी सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने वीरवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के आगे घुटने टेक दिए  है। कांग्रेस ने देश की दक्षिणी सीमा पर प्रवासी संकट को कम करने के लिए आपातकालीन सहायता के रूप में 4.6 अरब अमेरीकी डॉलर की राशि को मंजूरी दे दी है।

सीनेट द्वारा इस प्रस्ताव को पारित करने के एक दिन बाद, प्रतिनिधि सभा में इसे 102 के मुकाबले 305 मत मिले। अब यह विधेयक राष्ट्रपति के पास जाएगा। पेलोसी ने मतदान से पहले डेमोक्रेट्स से कहा था कि अंतत: हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों की मदद के आवश्यक संसाधन मौजूद हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News