अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता ‘पटरी पर लौटी'' : व्हाइट हाउस सलाहकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 12:18 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता अब सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही। व्हाइस हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नावारो ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई बैठक के बाद अब यह वार्ता सही दिशा में है। उन्होंने कहा कि चीन की दूरसंचार कंपनी हुआवेई के अमेरिका में 5जी वायरलेस नेटवर्क के विकास में भागीदारी की रोक जारी रहेगी।

हालांकि, अमेरिका ने कंपनी को लेकर अपना रुख कुछ नरम किया है। नावारो ने कहा, ‘‘हमारे बीच फिर बातचीत हो रही है। हम पहले से फोन पर बात कर रहे थे। अब संभवत: यात्राएं होंगी। सभी कुछ अच्छा है।'' उन्होंने कहा कि निवेशक की दृष्टि से कहें तो आज की तारीख तक जो काम हुआ है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि बातचीत पटरी पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News