अमेरिका ने चुनाव में दखल के लिए रूसी कारोबारी पर प्रतिबंध लगाया

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 11:00 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़े एक कारोबारी पर नए प्रतिबंध लगाए। इस कारोबारी पर 2018 के मध्यावधि चुनावों में हेराफेरी की साजिश का आरोप है।

नए आदेश के तहत रूसी कारोबारी इवगेनी प्रिगोझिन, उनकी कुछ संपत्तियों और इंटरनेट रिसर्च एजेंसी पर प्रतिबंध लगाया है। अमेरिकी चुनावों में दखल के आरोपी विदेशी तत्वों को दंडित करने के वास्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले साल दस्तखत किए गए शासकीय आदेश के तहत यह पहली पाबंदी होगी।

अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन एक बयान में कहा कि वित्त मंत्रालय इंटरनेट रिसर्च एजेंसी के लिए जिम्मेदार रूसी कारोबारी इवगेनी प्रिगोझिन के निजी विमानों, नौकाओं और कंपनियों तथा अमेरिकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पलटने की साजिशों के लिए उन्हें निशाना बनाया है।

इंटरनेट रिसर्च एजेंसी के साथ ही कथित कर्मचारियों पर सोशल मीडिया के जरिए अमेरिका में मिथ्या सूचनाएं फैलाकर 2016 के चुनाव को बड़े स्तर पर प्रभावित करने के आरोप हैं। इसके साथ ही 2018 के चुनाव में दखल के लिए इंटरनेट रिसर्च एजेंसी के छह अन्य सदस्यों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News