अमरीका को कहना चाहिए कि चीन दलाई लामा से बिना शर्त वार्ता करे : पोम्पिओ

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 01:17 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आज सांसदों से कहा कि अमरीका को सार्वजनिक रूप से यह कहना चाहिए कि चीन को दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों के साथ बिना पूर्व शर्त के अर्थपूर्ण और सीधी बातचीत करनी चाहिए। पोम्पियो कल बीजिंग जाने वाले हैं।  

अमरीका की विदेशी मामलों की सीनेट समिति के सदस्यों की ओर से लिखित प्रश्नों के जवाब में पोम्पियो ने कहा कि चीन के अधिकारियों के साथ अपनी बातचीत में वह तिब्बती लोगों के लिए धर्म और विश्वास की आजादी तथा मानवाधिकार की खातिर दबाव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि तिब्बत के राजनीतिक कैदियों की रिहाई की भी वह वकालत करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने आज कहा कि पोम्पियो कल चीन जाएंगे और अपने चीनी समकक्ष के साथ साझा चिंता के प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों तथा द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे।

पोम्पियो ने कहा कि मेरा सुझाव तो यह है कि अमरीका सार्वजनिक तौर पर और सरकार के सर्वोच्च स्तरों पर यह कहे कि चीन के अधिकारियों को मतभेदों को दूर करने और तनाव कम करने के लिए दलाई लामा या उनके अधिकारियों के साथ बिना किसी पूर्व शर्त के अर्थपूर्ण और सीधी बातचीत करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि वह तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र तक अमेरिकी पत्रकारों ,राजनयिकों , विद्वानों और अन्य की नियमित पहुंच नहीं होने का मुद्दा भी उठाएंगे। पोम्पियो ने अपनी नियुक्ति की अनुमोदन प्रक्रिया में सवालों के लिखित जवाब पेश किए थे। विदेश मामलों की सीनेट समिति ने इन जवाबों को हाल में जारी किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News