Plane Crash in Philippines: फिलीपींस में अमेरिकी सेना का विमान क्रैश, 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 09:17 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। फिलीपींस में एक बड़ा हादसा हुआ जहां अमेरिकी सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना फिलीपींस के मागुइंदानाओ डेल सुर इलाके में एक खेत में हुई।

PunjabKesari

 

कैसे हुआ हादसा?

अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड के अनुसार यह विमान एक नियमित मिशन पर था और फिलीपींस सरकार के अनुरोध पर खुफिया जानकारी निगरानी और टोही सहायता प्रदान कर रहा था। दोपहर करीब 2:30 बजे (फिलीपींस समयानुसार) विमान अचानक संतुलन खो बैठा और खेत में गिर गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान उड़ान के दौरान एक काराबाओ (जल भैंस) से टकरा गया जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह क्रैश हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और उसमें आग लग गई।

हादसे में 4 लोगों की मौत

हादसे के बाद जब स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे तो उन्हें विमान के मलबे से तीन शव बरामद हुए। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक मृतक विदेशी नागरिक लग रहे थे। हादसे में जमीन पर मौजूद जल भैंस की भी मौत हो गई।

मामले की जांच जारी

फिलीपींस की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान की टक्कर जल भैंस से कैसे हुई। अधिकारी तकनीकी खराबी, पायलट की गलती या अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

हादसे से मची अफरा-तफरी

विमान गिरने के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने जोरदार धमाका सुना। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई थी जिससे उसमें सवार किसी भी व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका।

वहीं इस दुर्घटना ने फिलीपींस की विमान सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और सरकार अब सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने पर विचार कर रही है। अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद दुर्घटना के कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News