दक्षिणी फिलीपींस में अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 05:39 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः फिलीपींस में गुरुवार को एक दुखद घटना घटित हुई, जब एक अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन रक्षा ठेकेदारों की मौत हो गई। यह हादसा दक्षिणी फिलीपींस के मागुइंडानाओ डेल सुर प्रांत के अम्पाटुआन शहर में हुआ। फिलीपीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि विमान एक नियमित मिशन पर था, जो फिलीपीनी सरकार के अनुरोध पर खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही सहायता प्रदान कर रहा था।
अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड ने जानकारी दी कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के समय एक महत्वपूर्ण सैन्य मिशन पर था, हालांकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार चालक दल के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। घटनास्थल से चार शव निकाले गए हैं, जिनमें तीन रक्षा ठेकेदारों के शव शामिल हैं। सुरक्षा अधिकारी अमीर जेहाद टिम अंबोलोद्टो ने कहा कि विमान के मलबे से शवों को बाहर निकाला गया है, और यह भी बताया कि दुर्घटना में किसी अन्य व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि दुर्घटना के दौरान उन्होंने विमान से धुआं निकलते हुए देखा और एक धमाके की आवाज भी सुनी, जब विमान एक फार्महाउस से लगभग एक किलोमीटर दूर गिरा। फिलीपीन आपदा अधिकारी विंडी बीटी ने एसोसिएटेड प्रेस को जानकारी दी कि इस हादसे के बाद दुर्घटनास्थल के आसपास किसी और के घायल होने का कोई संकेत नहीं मिला है। अभी तक, अमेरिकी सेना और फिलीपीन अधिकारियों द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलीपीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और अमेरिकी सैन्य अधिकारी दोनों इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।