अफगानिस्तानः विमान हादसे में मारे गए अमेरिकी सैनिकों के शव मिले

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 10:25 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान में सोमवार को हुए विमान हादसे में अमेरिकी वायु सेना के दो सैनिकों के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं। अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी अनुसार, शवों की बरामदगी के आधिकारिक ऐलान से पहले नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वायु सेना के ई-11ए इलेक्ट्रॉनिक निगरानी विमान में दो ही लोग सवार थे। यह विमान सोमवार को अफगानिस्तान के गज़नी प्रांत में हादसे का शिकार हो गया था। दुर्घटनास्थल तालिबान के कब्ज़े वाले क्षेत्र में पड़ता है। दोनों मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

 

अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी दल को दुर्घटना स्थल तक पहुंचने के लिए तालिबान की ओर से किसी तरह के प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई संकेत नहीं मिलता है कि दुश्मन की कार्रवाई में विमान को मार गिराया गया है। वहीं समाचार एजेंसी एएफपी ने खबर दी है कि गज़नी प्रांत के पुलिस प्रमुख खालिद वरदक ने कहा कि अमेरिकी हेलीकॉप्टर शाम में दुर्घटना स्थल पर उतरे और अभियान के दौरान जमीन पर अफगान सुरक्षा बलों ने उन्हें सहायता उपलब्ध कराई। वरदक ने कहा, “ शवों को हटाने के बाद हमारे बल बेस पर वापस आ गए हैं। हमें नहीं पता है कि विदेशी शवों को कहां ले गए हैं।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ashish panwar

Related News