नैरोबी यूनिवर्सिटी में संबोधित करेंगे मोदी...जानिए यहां की कुछ खास बातें

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2016 - 10:00 AM (IST)

नैरोबी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अफ्रीकी दौरे के बाद केन्या रवाना हो गए। वे यहां पर नैरोबी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे। नैरोबी यूनिवर्सिटी केन्या की सबसे पुरानी और बड़ी यूनिवर्सिटी है। अव्रिल के नाम से फेमस केन्या की सिंगर और एक्ट्रैस जूडिथ न्याम्बूरा ने नैरोबी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, वे न्यूड फोटो को लेकर चर्चा में रही हैं।

नैरोबी यूनिवर्सिटी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

-1956 में इसे रॉयल टैक्रिकल कॉलेज, 1961 में रॉयल नैरोबी, 1964 में  यूनिवर्सिटी कॉलेज नैरोबी कहा जाता ती और 1970 से इसे नैरोबी यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता है।
-नैरोबी यूनिवर्सिटी से केन्या कई कैबिनेट, एजुकेशन, हैल्थ, फाइनैंस मंत्री पढ़ाई कर चुके हैं।
- यूनिवर्सिटी में क्रिकेट नहीं खेला जाता, बाकि सारे इंडोर और आउटजोर गेम्स होते हैं-टेबल टेनिस, चेस, फुटबॉल, रग्बी, हॉकी, बास्केटबॉल व अन्य।
-यहां हर साल Against drug abuse and illicit trafficking के मौके पर बड़ा आयोजन किया जाता है और नशा छोडऩे के लिए लोगों को जागरुक किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News