संयुक्त राष्ट्र ने 13 अप्रैल को खालसा दिवस के तौर पर मनाने की अपील की

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 01:21 AM (IST)

वाशिंगटन: सोमवार को संयुक्त राष्ट्र ने 13 अप्रैल को खालसा दिवस के रूप में मान्यता दी है और इस बारे में एक पत्र भी जारी किया है। संयुक्त राष्ट्र के जनरल सचिव ऐडामा डाइंग ने सिख समुदाय को बैसाखी के त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि बैसाखी का त्यौहार बसंत के मौसम में मनाया जाता है और यह त्यौहार सिख संप्रदाय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

 

बैशाखी का दिन सिखों के इतिहास में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। उन्होंने कहा कि 1699 में सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह ने इसकी शुरुआत की थी। यह पहली बार है कि खालसा दिवस इस बार संयुक्त राष्ट्र में मनाया जाएगा। अमेरिकन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एजीपीसी) ने संयुक्त राष्ट्र के इस त्यौहार को मान्यता देने के इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News