ट्रंप सरकार ने नॉर्थ कोरिया की ''एक अरब डॉलर'' की सालाना अाय पर लगवाया ब्रेक

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 12:58 PM (IST)

अमेरिका: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी यूएन में अमेरिकी सरकार ने बड़ी कामियाबी हासिल की है। सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध और कड़े करने के अमेरिकी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। इसमें निर्यात पर भी रोक शामिल है, जिससे प्योंगयांग को एक अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व से वंचित होना पड़ेगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद से उत्तर कोरिया के खिलाफ उठाया गया यह पहला इस तरह का कदम है और इसने अपने सहयोगी को दंडित करने की चीन की इच्छा को रेखांकित किया है।
 

यह कदम संयुक्त राष्ट्र द्वारा उत्तर कोरिया के जुलाई में किए गए दो इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) परीक्षणों के खिलाफ उठाया गया है। यह प्रस्ताव उत्तर कोरिया के लिए कोयला, लौह, कच्चा लोहा, सीसा, और समुद्री भोजन के निर्यात पर प्रतिबंध लगाता है।
 

इसके साथ ही यह प्रस्ताव विदेशों में काम करने वाले उत्तर कोरिया के श्रमिकों की संख्या को बढ़ाने, नए संयुक्त उद्यमों के साथ काम करने और वर्तमान संयुक्त उपक्रमों में नए निवेश पर प्रतिबंध लगाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News