Drone Attack Video: फिर हुआ बड़ा ड्रोन हमला, शांति वार्ता के बीच मची तबाही, आग की लपटों में घिरे कई इलाके

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 09:29 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग को खत्म करने के लिए पिछले हफ्ते से बैठकों का दौर शुरू हो गया था लेकिन इन वार्ताओं में युद्ध रोकने पर कोई सहमति नहीं बन पाई। अब नई रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला किया है। यह हमला कई ड्रोन के ज़रिए किया गया जिससे शहर के अलग-अलग हिस्सों में भीषण आग लग गई और अब तक 6 लोग घायल होने की खबर है जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।

कीव पर देर रात का हमला और भारी नुकसान

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव पर 30 जुलाई की देर रात हमला किया गया। रूस ने इस हमले के लिए एक साथ कई ड्रोन भेजे जिससे कीव में जोरदार धमाके हुए। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कीव के आसपास करीब 10 ऐसी जगहें और थीं जहां रूसी हमले किए गए हैं। इन धमाकों के बाद कई जगहों पर भीषण आग लग गई जिसमें कई घर, एक स्कूल और बहुत सी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

 

हमले के दौरान दो बार धमाकों की आवाज़ सुनी गई। पहले धमाके स्थानीय समयानुसार सुबह 3:20 बजे हुए जिसके बाद अटैक का सायरन बंद हो गया। इसके कुछ देर बाद फिर से धमाकों की आवाज़ सुनी गई।

शांति वार्ता की विफलता और ट्रंप की धमकी

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब यूक्रेन और रूस के बीच जंग को खत्म करने के लिए पिछले हफ्ते से बैठकों का दौर शुरू हुआ था। हालांकि इन बैठकों में युद्ध रोकने को लेकर कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई।

आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कड़ा बयान देते हुए कहा था कि अगर दोनों देशों के बीच जंग खत्म नहीं होती है तो अगले 10 दिनों के अंदर ही रूस पर नया टैरिफ लगा दिया जाएगा।

जंग रोकने के लिए तुर्की के इस्तांबुल में सीजफायर पर सहमति के लिए एक बैठक भी की गई थी। इससे पहले 16 मई और 2 जून को भी दो बार सीजफायर पर बात की जा चुकी है जिसके दौरान युद्ध बंदियों और मारे गए सैनिकों के शवों का आदान-प्रदान भी हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News