जंग के बीच यूक्रेन ने भारत के साथ की ओछी हरकत, ट्वीट में किया मां काली का अपमान, विवाद के बाद हटाई

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 06:26 AM (IST)

नई दिल्लीः यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए एक ट्वीट में माता काली की एक तस्वीर साझा की गई थी, जिसे लेकर ट्विटर पर रोष प्रकट किए जाने के बाद इसे हटा दिया गया। तस्वीर में कथित तौर पर देवी काली को धुएं के गुबार पर दिखाया गया था। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ‘वर्क ऑफ आर्ट' कैप्शन से यह तस्वीर साझा की। 

इसे लेकर कई भारतीय ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने रोष जताया और इसे भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला और असंवेदनशीलता का कृत्य करार दिया। कुछ भारतीय ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से दखल देने की मांग भी की। भारतीय उपयोगकर्ताओं के रोष जताए जाने के बाद यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट हटा दिया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News