निरस्त्रीकरण की राह पर बढ़े उकोरिया तो अमेरिका करेगा मदद: पोम्पियो

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 12:30 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि अगर उत्तर कोरिया नेता किम जोंग उन कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह से परमाणु हथियारों से मुक्त कर दें तो अमेरिका और उसके अंतरराष्ट्रीय सहयोगी उसे मदद का आश्वासन देने के लिए तैयार हैं।       

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो हाल ही में उत्तर कोरिया की यात्रा से लौटे हैं । उन्होंने बताया कि उत्तर कोरियाई नेता के साथ उनकी बातचीत अच्छी रही है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में पोम्पियो ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विश्व ने सिंगापुर में दोनों नेताओं के बीच होने वाली बैठक से सफल नतीजे हासिल करने के लिए ‘‘ शर्तें ’’ तैयार की हैं। किम के व्यक्तित्व के बारे में पूछे जाने पर पोम्पियो ने कहा , ‘‘ आप किम से मुलाकात के बारे में पूछें। 

यह प्रश्न थोड़ा अमर्यादित है। ‘ वह विवेकशील हैं ?’’ हां हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई , ठोस बातचीत , ऐसी बातचीत जिसमें जटिल समस्याओं पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करना चारहता है कि उसके प्रयास रंग लाए और परिणाम यह हो कि उत्तर कोरिया किसी के लिए खतरा नहीं बने। ’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News