श्रीलंका को 80 लाख का पड़ा ब्रिटिश महिला का यह टैटू

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 06:24 PM (IST)

लंदन: एक ब्रिटिश महिला पर्यटक ने डिपोट होने पर श्रीलंका से 80 लाख रुपए का मुआवजा जीता है। ब्रिटेन की रहने नाओमी कोलमैन  2014 में श्रीलंका घूमने आई थी । तब उसने अपने दाहिने बाजू पर बुद्ध का टैटू बनवाया था।

श्रीलंका  की राजधानी कोलंबो में  प्रवास दौरान उसे पुलिस ने बुद्ध का टैटू बनवाने पर गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का आरोप था कि कोलमैन ने एेसा टैटू बनवा कर लोगों की धार्मिक  भावनाओं से खिलवाड़ किया है। पुलिस ने उसे 4 दिन हिरासत में रखा था, जिसके बाद उसे डिपोट कर दिया गया था ।

ब्रिटिश महिला ने श्रीलंका सरकार के इस रवैये के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी । इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस इवा वंसुंडेरा और नलिन पारेरा के साथ न्यायमूर्ति अनिल गोन्नेरटेन ने कोलमैन को उपरोक्त मुआवजा देने का फैसला सुनाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News