अपने घर में गाती थी गाना, कोर्ट ने जारी किया वारंट

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 11:55 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन  में एक महिला को अपने घर में गाना गाना उस समय महंगा पड़ गया जब पुलिस उसे पकड़ कर ले गई। दरअसल गाने की शौकीन नॉरविच में रहने वाली हीथर वेब खुद को भले ही बियॉन्से या केटी पेरी समझती थी लेकिन उनके पड़ोसियों को ऐसा बिलकुल नहीं लगता और  वे उनकी आवाज की तुलना पानी में डूब रही बिल्ली की आवाज से करते जिससे उनके जीवन की शांति भंग हो गई है ।
PunjabKesari
पिछले साल जब उनके पड़ोसियों ने लगातार उनकी शिकायतें दर्ज कराईं तो कोर्ट ने उन्हें अपने ग्राउंड फ्लोर वाले फ्लैट में गाना गाने से मना कर दिया। लेकिन वो नहीं मानीं और अपनी गायिकी जारी रखी।उन्होंने इस वर्ष कई बार कोर्ट के ऑर्डर की अनदेखी करते हुए ऊंची तानें छेड़ दीं। ऐसे में उनके घर से 40 मीटर दूर रहने वाले पड़ोसियों ने उनकी आवाज को रिकॉर्ड कर लिया।

दो माले ऊपर रहने वाली एक अन्य महिला को हेडफोन लगाकर टीवी देखने के बावजूद भी चीखने और चिल्लाने की आवाजें आईं। पड़ोसियों के दोबारा शिकायत करने पर पुलिस ने मामले की तहकीकात की और अब कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News