ब्रिटेन का ईरान पर कड़ा प्रहार, 70 व्यक्तियों और संगठनों पर लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 07:07 PM (IST)

London: ब्रिटेन ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े 70 लोगों और संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ब्रिटिश विदेश कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि ईरान के हथियार विकसित करने को लेकर चिंताओं के बीच यह प्रतिबंध लगाया गया है। इस प्रतिबंधों में 62 समूहों और नौ लोगों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले पिछले महीने ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने “स्नैपबैक मैकेनिज्म” को सक्रिय किया था ताकि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर संयुक्त राष्ट्र के सभी प्रतिबंधों को स्वतः पुनः लागू किया जा सके।

 

ई3 के नाम वाले तीनों राष्ट्रों ने उस समय कहा था कि ईरान ने 2015 के परमाणु समझौते से जानबूझकर किनारा कर लिया है, जिसके तहत इन उपायों को हटा लिया गया था। विदेश मंत्री यवेट कूपर ने कहा, "ईरान का परमाणु कार्यक्रम लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय रहा है, क्योंकि यह वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है।" उन्होंने कहा, “यह प्रतिबंध तेहरान को एक स्पष्ट संदेश देते हैं कि हम ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए हर आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।" तेहरान अब हथियार-स्तर के यूरेनियम का संवर्धन कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News