ब्रिटेन के नए FM कैमरन पहली विदेश यात्रा पर पहुंचे यूक्रेन, राष्ट्रपति जेलेंस्की से की मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2023 - 03:23 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ब्रिटेन के विदेश मंत्री के तौर पर अपनी पहली विदेशी यात्रा के दौरान डेविड कैमरन ने बृहस्पतिवार को यहां यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। बैठक के दौरान कैमरन ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध में सैन्य सहायता प्रदान करना जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री कैमरन सोमवार को कैबिनेट फेरबदल में एक आश्चर्यजनक नियुक्ति के साथ सरकार में लौटे।

 

कैमरन ने कहा कि वह विदेश मंत्री के तौर पर सबसे पहले कीव की यात्रा करना चाहते हैं। राष्ट्रपति द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो के अनुसार, कैमरन ने जेलेंस्की से कहा, ‘‘मैं यूक्रेनी लोगों के सामर्थ्य और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा करता हूं।'' कैमरन ने कहा कि ब्रिटेन, यूक्रेन को नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा। जेलेंस्की ने यूक्रेन की यात्रा के लिए कैमरन का आभार जताया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम' पर लिखा, ‘‘एक अच्छी बैठक हुई। मोर्चे के लिए हथियार, वायु रक्षा को मजबूती देना और हमारे लोगों व महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के वास्ते समर्थन के लिए मैं ब्रिटेन का आभारी हूं।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News