केट की टॉपलेस तस्वीरें छापी, ब्रिटिश शाही दंपति ने मांगा 10.5 करोड़ का हर्जाना

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 01:30 PM (IST)

लंदनः ब्रिटिश शाही दंपति प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडल्टन ने छह मीडिया हाउसों पर केट की टॉपलेस तस्वीर प्रकाशित करने के लिए के लिए 15 लाख यूरो (10.5 करोड़ रुपए) हर्जाना मांगा है। ब्रिटिश शाही दंपति ने इन मीडिया संस्थानों पर निजता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। मुकदमे की सुनवाई बुधवार (तीन मई) को शुरू हुई। फ्रेंच गॉसिप पत्रिका क्लोजर और क्षेत्रीय अखबार ला प्रोवेंसे ने सितंबर 2012 में केट की टॉपलेस तस्वीरें प्रकाशित की थीं। केट दक्षिणी फ्रांस में  सनबॉथ ले  रहीं थी तब लॉन्ग-लेंस से उनकी तस्वीरें ले गई थीं।

डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट की ये तस्वीरें छपने के बाद ब्रिटेन में हंगामा मच गया था। ब्रिटिश दंपति के वकील ने मुकदमे की सुनवाई की शुरुआत में कहा कि “मानहानि जुर्माने की मांग” की गईहै। क्लोजर पत्रिका के वकील ने मीडिया को बताया कि ब्रिटिश दंपति ने हर्जाने के तौर पर 15 लाख यूरो की मांगे हैं।
केट की इन तस्वीरों को कई मीडिया संस्थानों को दिया गया था लेकिन किसी भी ब्रिटिश मीडिया संस्थान ने इसे प्रकाशित नहीं किया था। ये तस्वीर तब ली गई थीं जब विलियम और केट फ्रांस में क्वीन एलीजाबेथ द्वितीय की बहन प्रिसेंज मार्ग्रेट के बेटे विस्काउंट डेविड लाइनले के एक महल में छुट्टी मना रहे थे।

केट और विलियम की मुलाकात 2001 में तब हुई थी जब दोनों ही कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। 2003 में दोनों के बीच रूमानी संबंधों की शुरुआत हुई। 2007 में दोनों के बीच ब्रेक अप की खबरें ब्रिटिश मीडिया में आई थीं लेकिन 2010 में दोनों की सगाई होने के बाद इन अफवाहों पर विराम लग गया। अप्रैल 2011 में दोनों ने शादी कर ली। शाही दंपति एक बेटे और एक बेटी के माता-पिता हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News