5 साल के बच्चे ने स्कूल में लिखा जिंदगी का पहला वाक्य, पढ़कर टीचर के उड़ गए होश !
punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 04:32 PM (IST)
लंदनः हर मां-बाप और परिवार के लिए वो पल बेहद खुशी का होता है जब उनका बच्चा पहली बार बोलता है, चलता है या लिखना शुरू करता है । मगर एक बच्चे ने प्ले स्कूल में जो अपना पहला वाक्य लिखा उसे देखकर टीचर के होश उड़ गए। वाक्य पढ़ने के बाद टीचर ने मां से उसके बच्चे की शिकायत कर दी। टीचर दंग दी थी कि कोई मासूम बच्चा अपनी जिंदगी का पहला वाक्य इस तरह का कैसे लिख सकता है।

मामला ब्रिटेन के सोमरसेट शहर का है जहां रहने वाली 39 साल की क्रिस्टी जॉर्डन स्मिथ के 5 साल के बेटे फिनले ने हाल ही में स्कूल जाना शुरू किया । उसके बच्चे ने हाल ही में लिखने की प्रैक्टिस शुरू की थी। मगर बच्चे ने जब अपनी जिंदगी का पहला वाक्य लिखा तो ऐसी बात लिख दी कि उसकी टीचर दंग रह गई और तत्काल बच्चे की मां को बुलाया और उसे उसका लिखा वाक्य दिखाया। अपने बेटे का पहला वाक्य देखकर क्रिस्टी हैरान तो हुई मगर हंस-हंस कर लोटपोट भी हो गई।

क्रिस्टी ने बताया कि पैरेंट्स टीचर मीटिंग वाले दिन बच्चे की टीचर ने खास तौर पर उन्हें आने के लिए कहा। क्रिस्टी को लगा कि शायद उनके शैतान बच्चे ने कोई शरारत की है जिसके कारण टीचर ने उन्हें बुलाया है मगर जब वो क्लास में पहुंचीं तो मामला कुछ और निकला। टीचर ने क्रिस्टी को कोने में ले जाकर एक टैब पर बच्चे के पहले वाक्य की फोटो दिखाई। फोटो में लिखा था- I Like Wine यानि मुझे शराब पसंद है।

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जब क्रिस्टी घर पहुंचीं तो उन्होंने बेटे से पूछा कि क्या उसे पता है कि वाइन क्या होती है तो बेटे ने इंकार कर दिया। क्रिस्टी ने बताया कि उनके घर में रोजाना कोई शराब नहीं पीता और ऐसा भी नहीं है कि बच्चा रोज घर में शराब की बोतलें या उनके लेबल देखता हो। महिला ने बताया कि जब उसने अपने पति को इस बारे में बताया तो वो भी बेटे के वाक्य के बारे में जानकर हैरान हुए। माता-पिता ने फिनले को जब बताया कि वाइन का मतलब एल्कोहल होता तो वो हंसने लगा। तब मां-बाप ने शराब के बारे में बताया और उसके नुकसान भी समझाए।
