ब्रिटेन के हवाई हमलों में मारे गए 3 हजार से अधिक ISIS आतंकवादी

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 11:52 AM (IST)

लंदन: पिछले  3 साल में ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के हवाई हमले में युद्ध प्रभावित इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट ( ISIS) के 3 हजार से अधिक आतंकवादी मारे गए। ये जानकारी उस समय सामने आई जब ISIS के खिलाफ जंग में ब्रिटेन के योगदान के अभियान के तीन साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर रक्षा मंत्री माइकल फालोन ने इस सप्ताह ईराक की अपनी यात्रा के दौरान ब्रिटिश सैनिकों के लिए ‘ईराक एंड सीरिया आपरेशनल सर्विस मेडल’ की घोषणा की।  

PunjabKesariब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय द्वारा इस सप्ताह जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, करीब 3 साल पहले बमबारी शुरू होने के बाद से ईराक में करीब 2684 लड़ाके और इसके अलावा दिसंबर 2015 में अभियान शुरू होने के बाद से सीरिया में 410 लड़ाके मारे गए। फालोन ने कहा कि  ब्रिटिश सैनिकों ने ISIS के खिलाफ जंग में बड़ा योगदान दिया और ईराक एवं सीरिया के बड़े भागों में इसके आतंक के खात्मे में मदद की। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने ISIS के आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ 1500 से अधिक हमले किए और करीब 60 हजार इराकी सुरक्षा कर्मियों के प्रशिक्षण में मदद की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News