ब्रिटिश सांसद का खुलासा: पाकिस्तानी गैंग ने हजारों नाबालिग लड़कियों से किया रेप, पुलिस व बड़े अधिकारी दे रहे साथ !
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 12:59 PM (IST)

London: ब्रिटेन की संसद में Conservative पार्टी के सांसद क्रिस फिल्प ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि देश में हज़ारों नाबालिग और असुरक्षित लड़कियों का यौन शोषण उन अपराधियों ने किया जो मुख्य रूप से पाकिस्तानी मूल के थे। अपने बयान में फिल्प ने दावा किया कि ऐसे ज्यादातर अपराध “पाकिस्तानी मूल के, मुस्लिम और अवैध प्रवासी पुरुषों” द्वारा किए गए। फिल्प ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों और पुलिस ने लंबे समय तक इन अपराधों पर आंख मूंद ली , ताकि "मुस्लिम समुदाय को आहत" न किया जाए। ब्रैडफ़र्ड (Bradford) में तो एक पुलिस अधिकारी को सीधा आदेश दिया गया कि वह केस छोड़ दे। कई मामलों में पीड़िताओं को सुरक्षा देने की बजाय उन्हीं को गिरफ्तार कर लिया गया।
सांसद ने इसे "अनैतिक कवर-अप" करार दिया और कहा कि संस्थाओं ने अपराधियों को परोक्ष रूप से संरक्षण दिया। उन्होंने संसद में ज़ोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि इस पूरे मामले की राष्ट्रीय स्तर पर स्वतंत्र जाँच हो। सांसद ने कहा कि हजारों पीड़ित लड़कियाँ और महिलाएँ आजीवन आघात झेल रही हैं। समाजशास्त्रियों और पीड़ित संगठनों का कहना है कि इस चुप्पी और लापरवाही ने अपराधियों को और ताक़तवर बना दिया। फिल्प का यह बयान ब्रिटेन में लंबे समय से चल रहे उस विवाद को फिर से सामने लाता है, जिसमें अधिकारियों पर "राजनीतिक शुचिता (Political Correctness)" के नाम पर गंभीर अपराधों को छुपाने का आरोप लगता रहा है।
The Rape Of Britain Continues. Another Pakistani Import Joseph (🤔) Celik,30, Wallasey. Grooming Britain Children, Sent Explicit Messages To A Fourteen Year Old & Facilitated A Meet With Intentions Of Rape. #ReformUK (Caught By Elusive Child Protection Unit) pic.twitter.com/gZIyl90aPH
— Kev London .K.media (@kevlondon4) September 14, 2024
आधिकारिक आँकड़े क्या कहते हैं?
लेकिन उनकी यह टिप्पणी तुरंत विवाद में आ गई क्योंकि नेशनल पुलिस चीफ़्स’ काउंसिल (NPCC) के आधिकारिक डेटा इससे बिल्कुल अलग तस्वीर दिखाते हैं।NPCC के मुताबिक, 85% बाल यौन शोषण गिरोह (child rape gang) के संदिग्ध श्वेत पुरुष हैं। सिर्फ़ 3.9% संदिग्ध पाकिस्तानी मूल से जुड़े पाए गए। बाकी मामलों में अन्य एथनिक समूह शामिल हैं।