''हिंद सिटी'' के नाम से जाना जाएगा यूएई का अल मिन्हाद जिला, PM राशिद अल मकतूम ने बदला नाम
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 11:21 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः संयुक्त राष्ट्र अमीरात (UAE) के एक जिले का नाम बदला गया है। UAE के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने रविवार को वहां के अल मिन्हाद जिले और उसके आस-पास के इलाकों का नाम बदलकर ‘हिंद सिटी’ कर दिया है। वहां की आधिकारिक समाचाएर एजेंसी डब्ल्यूएएम ने इसके बारे में जानकारी दी। डब्ल्यूएएम के मुताबिक, शहर को चार क्षेत्रों में बांटा गया है। जिनके नाम क्रमश: हिंद-1, हिंद-2, हिंद-3 और हिंद-4 हैं। इसमें संयुक्त अरब अमीरात के निवासियों के लिए घर हैं। 'हिंद सिटी' का इलाका 83.9 किमी के क्षेत्र में फैला है। साथ ही ये शहर अमीरात रोड, दुबई-अल ऐन रोड और जेबेल अली-लेहबाब रोड जैसी प्रमुख सड़कों से जुड़ा हुआ है। दुबई के शासक के निर्देशों के अनुसार, अल मिन्हाद क्षेत्र और उसके पड़ोसी क्षेत्रों का नाम बदलकर 'हिंद सिटी' कर दिया गया है।