यमन में हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 सैनिकों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 04:51 PM (IST)

अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात(यूएई)का एक हैलीकॉप्टर यमन में एक अभियान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 4 सैनिक मारे गए। संयुक्त अरब अमीरात की सेना ने आज इसकी पुष्टि की।


शिया विद्रोहियों के खिलाफ यमन सरकार का समर्थन करने वाले सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने शुरुआत में कल की घटना को कोई खास महत्व नहीं दिया और उसने कहा कि पायलट से आपात लैंडिंग कराई गई जिससे ‘‘क्रू सदस्यों को मामूली चोटें’’ आई हैं। 


मीडिया खबर मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात की सेना के बयान के हवाले से कहा कि तकनीकी खामी के कारण दक्षिणी शबवाह प्रांत में हैलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 सैनिकों की मौत हो गई।  इस महीने की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात ने शाबवाह में अल कायदा के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने के लिए यमन के विशेष बलों को प्रशिक्षण दिया था।  संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का अहम हिस्सा है जिसने वर्ष 2015 में यमन में हस्तक्षेप किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News