Pak वित्त मंत्री डार का ऐलान- पाकिस्तान को UAE से एक अरब डॉलर मदद की मिली मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 12:56 PM (IST)

इस्लामाबाद: वित्तीय संकट से घिरे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने शुक्रवार को ऐलान किया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक अरब डॉलर के वित्तपोषण को मंजूरी दे दी है। इससे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) से राहत पैकेज का किस्त मिलने की संभावना बढ़ गई है। पाकिस्तान को आईएमएफ से 1.1 अरब डॉलर की आर्थिक मदद मिलने का इंतजार है। यह किस्त वर्ष 2019 में मुद्राकोष की तरफ से पाकिस्तान के लिए स्वीकृत 6.5 अरब डॉलर के राहत पैकेज का हिस्सा है।

 

उन्होंने कहा कि यूएई ने IMF से एक अरब डॉलर के वित्तपोषण की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि कर दी है। वित्त मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "यूएई के अधिकारियों ने आईएमएफ को बता दिया है कि वे पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का द्विपक्षीय सहयोग देने जा रहा है।" डार ने कहा कि अब स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने इस जमा राशि को यूएई के अधिकारियों से अपने पास लाने के लिए जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि SBP को चीन के औद्योगिक एवं वाणिज्यिक बैंक (ICBC) से तीसरी एवं आखिरी किस्त के रूप में 30 करोड़ डॉलर का भुगतान भी मिलने वाला है। यह चीन से मिलने वाले 1.3 अरब डॉलर कर्ज का हिस्सा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News