ऑस्ट्रेलिया के संग्रहालय से आएगी बुद्ध की 2 हजार साल पुरानी दुर्लभ मूर्ति

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2016 - 03:09 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया के संग्रहालय से बुद्ध की 2 हजार साल पुरानी दुर्लभ मूर्ति वापस आएगी । अभय मुद्रा में बैठे बुद्ध की ये मूर्ति मथुरा कला की है। कुषाण कालीन ये मूर्ति लगभग 2 हजार साल पुरानी दुर्लभ मूर्तियों में से एक बताई जा रही है।

वर्तमान में ये मूर्ति नेशनल गैलरी ऑफ ऑस्ट्रेलिया कैंड्रा में लगी है। बताया गया कि मूर्ति तस्करों की जांच में जुटी एजेंसियों के इनपुट पर सरकार ने ऑस्ट्रेलिया की सरकार से इस दुर्लभ मूर्ति के आस्ट्रेलिया संग्रहालय में पहुंचने के दस्तावेजों को खंगाले।

पड़ताल शुरू हुई तो ये बात सामने आई कि जिन दस्तावेजों के माध्यम से मूर्ति आस्ट्रेलिया पहुंची है वो सही नहीं हैं।  इसके बाद एंटिबिटी एंड ट्रेजर एक्ट के तहत प्रक्रिया शुरू हुई। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस दुर्लभ मूर्ति को भारत भेजने की सहमति प्रदान कर दी है। उपअधीक्षण पुरातत्व डा. विनय गुप्ता ने बताया कि मूर्ति के वापस भारत आने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही ये मूर्ति दिल्ली के नेशनल म्यूजियम में पर्यटकों के लिए प्रदर्शित की जाएगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News