मादक पदार्थ की तस्करी में विदेशी नागरिकों को फांसी

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 04:20 PM (IST)

सिंगापुर:सिंगापुर में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में आज दो विदेशी नागरिकों को फांसी दे दी गई। देश की सर्वोच्च अदालत में फांसी से बचने की दोनों की आखिरी मुहिम को खारिज किए जाने के एक दिन बाद यह सजा दी गई।सजा के खिलाफ आखिरी समय में की गई अपील के खारिज हो जाने के बाद नाईजीरियाई और मलेशियाई नागरिकों को फांसी दी गई। सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो(सीएनबी) ने एक बयान में कहा,‘‘नाइजीरियाई नागरिक(38) चिजिआेके स्टीफन आेबियोहा को चांगी जेल परिसर में 18 नवंबर 2016 को मृत्युदंड दिया गया।’’

फुटबॉल खिलाड़ी बनने की तमन्ना लिए सिंगापुर आए आेबियोहा को 2008 में 2.6 किलोग्राम भांग की तस्करी करने का दोषी ठहराया गया था।सिंगापुर के कानून के अनुसार 500 ग्राम से अधिक भांग के साथ पकड़े जाने पर मौत की सजा सुनाई जा सकती है। सीएनबी की आेर से बताया गया कि 2013 में कानून में बदलाव के चलते आेबियोहा सजा में बदलाव के लिए अपील कर सकता था, जो उम्रकैद में भी बदली जा सकती थी।लेकिन उसने एेसा नहीं किया। इसी तरह सीएनबी ने यह पुष्टि की कि 31 वर्षीय मलेशियाई नागरिक देवेंद्रन सुप्रमण्यम को भी हेरोइन की तस्करी का दोषी ठहराया गया था।सुप्रमण्यम को मई 2011 में 2.7 किलोग्राम पाउडरयुक्त पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया था,जिसमें 83.36 ग्राम शुद्ध हेरोइन था। आेबियोहा की ही तरह सुप्रमण्यम ने भी फांसी की सजा टालने के लिए गुरूवार को अंतिम समय में अपील की थी लेकिन अदालत ने इसे भी खारिज कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News